Frequently Asked Questions( FAQs) की तैयारी ठीक से कर लें :Job interviews में कुछ questions बहुत ही common होते हैं , जो लगभग हर एक interview में पूछे जाते हैं . ऐसे questions की तैयारी अच्छे से कर लें , और साथ ही साथ उन questions के बारे में भी सोच लें जो आपके जवाब के बदले आपसे पूछे जा सकते हैं .यहाँ मैं ऐसे questions की एक छोटी सी list दे रहा हूँ :Tell me about Yourself ? / Walk me through you CV?/ Introduce yourself/ अपने बारे में हमें बताएं ?Do you want to ask any question? / क्या आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं . ( Inerview के अंत में ये पूछा जा सकता है .)Tell us about your current job, what is your role?/ अपनी मौजूदा नौकरी के बारे में बताएं , आपका काम क्या है ?Why do you want to join this company? / आप ये company क्यों join करना चाहते हैं ?Why is there a gap in your studies/ job ? आपकी पढाई /job में gap क्यों है ?Why do you want to leave your current job? / आप अपनी मौजूदा नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं ?What are your weaknesses / strengths ? / आपकी weakness/ strength क्या है ?Why should we select you? /हम आपका चयन क्यों करें ?Why did you chose this specialization? आपने यह specialization क्यों किया ?Why your marks are very low in xyz exam? Xyz exam में आपके marks इतने कम क्यों हैं ?What has been your biggest achievement till date? / अब तक की आपकी सबसे बड़ी achievement क्या रही है ?इसके अलावा आपकी industry से related कुछ common questions भी पूछे जा सकते हैं , इसलिए ऐसे प्रश्नों की study पहले से ही detail में कर लें .In questions की तैयारी करने का मतलब ये नहीं है कि इन्हें रटा जाए . ये इसलिए है कि आपकी mental clarity बनी रहे . In questions के answers की एक outline आपके mind में तैयार होनी चाहिए , और interview के समय उसे अपने शब्दों में बोलने के लिए तैयार रहना चाहिए .For example: अगर कोई अचानक ही आपसे आपकी strength पूछ ले तो आप कोई ना कोई उत्तर ज़रूर दे लेंगे पर हो सकता है बाद में आपको लगे की आप अपनी सबसे बड़ी खूबी बताने से ही चूक गए हैं , लेकिन अगर आप पहले से prepared रहेंगे तो ऐसी गलती नहीं होगी .