मृत्यु के बाद भी बाल क्यों बढ़ते है ।
आदमी के बाल प्रतिमाह बढ़ते है । बालों का जो हिस्सा ऊपर दिखाई देता है । षैफ्ट कहलाता है । आदमी के बालों की तीन सतहें होती है । -बालों का हिस्सा जो त्वचा के भीतर की ओर होता है जड़ कहलाता है । प्रत्येक जड़ हेयर फोलीकल के भीतर होती है । बालों का अंतिम सिरा बल्ब कहलाता है । बल्ब का संम्र्पक रक्त वाहिनियों से होता है । जो बालो को रक्त प्रदान करती है हेयर फोलीकल के पास तेल ग्रंथियां होती हैै । जो बालों को चिकनाहट प्रदान करती है । प्रत्येक बाल का निर्माण कोषिकाओं से होता है । कोषिकाओं के जुड़ने से बाल फोलीकल से आगे बढ़ता रहता है । जब आदमी की मृत्यु हो जाती है । तब भी उसके बाल कुछ समय तक बढ़ते रहते है । इसका यही कारण है कि आदमी की मृत्यु के तुरन्त बाद ही कोषिकाए नही मरती है । कोषिकाए तब तक काम करती रहती है । जब तक उनमे ईंधन की मात्रा रहती है । और जब तक कोषिकाए काम करती रहती है । तब तक मरने के पष्चात भी बाल बढ़ते रहते हैं। जब कोषिकाओं का ईंधन समाप्त हो जाता है । तो उनकी मृत्यु हो जाती है । और तब बालों का बढ़ना भी रूक जाता है ।
PRAVEEN CHOPRA