(SBI) म्युचुअल फंड कंपनी भी चलाती है। इसे एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के नाम से जाना जाता है। इसकी कई योजनाएं एसबीआई (SBI) की एफडी (FD) से बेहतर रिटर्न दे रही हैं। म्युचुअल फंड (mutual fund) की एक स्कीम ने तो 27 फीसदी तक का वार्षिक रिटर्न दिया है, यानी हर साल 27 फीसदी का रिटर्न।
SURESH