मंदिरों में घंटा लगे होने के अनेक कारण है । प्रथम तो घंटे की ध्वनि सुनकर लोग जान जाते है कि मंदिर में प्रतिश्ठित देवी या देवता (जो भी हो) की आरती आरम्भ हो चुकी है । अतः जो आरती में सम्मिलित होने के उत्सुक हैं वे षीघ्रता से पहुँचे और जो नहीं पहुच सकते ,वे जहां पर है वहीं पर खड़होकर ध्यान कर लें । घंटा लगाये जाने का दूसरा कारण यह भी है कि मंदिर के में प्राणप्रतिश्ठित देवता भी जागृत हो जायें अन्यथा जब आप उनके दर्षन के लिए जाते है ,हो सकता है वे उस समय समाधि में डूबे हो और आपकी पूजा प्रार्थना व्यर्थ चली जाये । घंटे की ध्वनि यदि लयबद्धता से की जाए तो कर्णप्रिय लगती है घंटे की ध्वनि से अनिश्टों का निवारण होता है पुराणों और धार्मिक ग्रन्थो के अनुसार जब प्रलष्यकाल के बाद सृश्टि हुई उस समय घंटे की ध्वनि के समान ही नाद (आवाज ) हुआ था । इस तरह मंदिर में घंटा लगाये जाने के अनेक कारण है ।
PRAVEEN CHOPRA