नीम की दातुन से एक नहीं बल्कि अनेकों लाभ है । प्रथम तो दाँत की सफाई होती है , दूसरा लाभ पायरिया जैसे रोगों में नीम की दातुन अति उत्तर औशधि है । नीम की दातुन से तीसरा अति प्रभावकारी लाभ यह है कि दातुन करते समय जो दातुन का सर पेट में चला जाता है तो आंत में होने वाली कीड़ियां (पिन कृमि) मर जाते हैं । उन कीड़ियों के कारण पेट में अनेक प्रकार के विकार उत्पन्न होते है जैसे-गैस की समस्या , अपच आदि । अतः नीम की दातुन बहुत ही लाभकारी हो ।
PRAVEEN CHOPRA