1.प्रतिदिन फिटकरी गर्म पानी में घोलकर कुल्ला करने से दांतों के कीड़े और बदबू खत्म हो जाती है । 2.अजवायन को पीसकर खोखले दांत में भरकर रखने से दांतों के कीड़े व दर्द ठीक होते हैं। 3. हींग को थोड़ा गर्म करके कीड़े लगे दांतों के नीचे दबाकर रखने से दांत व मसूढ़ों के कीड़े मर जाते हैं। 4. नमक और हल्दी को पीसकर सरसों के तेल में मिलाकर प्रतिदिन 2 से 4 बार दांतों पर मलने और खोखले दांतों में रखने से दांत के कीड़े मर जाते हैं। 5. भोजन करने के बाद नमक, हल्दी तथा सरसों का तेल मिलाकर दांतों पर मलने से दांत के कीड़े नष्ट होते हैं।
SURESH