भारतीय ज्योतिश षास्त्र में सात ग्रह माने गये है और ज्योतिश के जन्मदाता महापंडित रावण कहे जाते है ंजिन्हें भगवान सूर्यदेव के सारथी अरूण ने ज्योति का ज्ञान प्रदान किया था । उसके बाद महापंडित रावण ने ग्रहों का प्रतिपादन किया । सोम ,मंगल, बुध, बृहस्पति, षुक्र, षनि और ग्रह के सहयोग से बनता है अर्थात स्वयं अकेले महत्वहीन है । उपरोक्त सात प्रमुख ग्रहों के नामों के आगे ‘वार’ जोड़कर सप्ताह के सात दिन बने प्रथम ग्रह सूर्य है जिसे रवि (सूर्य का पर्यायवाची है ) भी कहते है । इस तरह रविवार ,सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार ,षुक्रवार और षनिवार बनें ।
PRAVEEN CHOPRA