पत्र सूचना शाखासूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से बुजुर्गों तक तथा क्रिटिकल रोगियों के किये गये सफल उपचार पर संतोष व्यक्त कियासंक्रमण मुक्त समस्त लोगों की केस हिस्ट्री का अध्ययन कर शोध करने पर बल दिया जिससे उपचार की कारगर विधि विकसित हो सकेरैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि करने के निर्देशसमस्त जनपदों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएजनपद स्तर पर जिलाधिकारी की देखरेख में इंटीग्रेटड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित करते हुए इसके माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम सम्बन्धी समस्त गतिविधियों की माॅनिटरिंग की जाएसंक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही सुव्यवस्थित ढंग से करेंदो-दिवसीय शनिवार एवं रविवार के विशेष अभियान के दौरान स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाएअभियान के दौरान सेनिटाइजेशन सहित एन्टी लार्वा रसायनों के छिड़काव तथा फाॅगिंग का कार्य किया जाएग्राम्य विकास, पंचायतीराज, नगर विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, इससे कोविड-19 तथा वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी विराम लग सकेगाकोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को सतत जागरूक किया जाएप्रदेश में कोरोना के 17264 मामले एक्टिवअब तक 28664 मरीज पूरी तरह से उपचारित कल एक दिन में लगभग 46769 सैम्पल की जांच की गयीकोरोना टेस्टिंग हेतु अब तक 1426303 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गयेपूल टेस्ट के अन्तर्गत 2815 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 303 पूल 10-10 सैम्पल के लगाये गये, कुल 3118 पूल की जांच की गयीस्वास्थ्य विभाग की 1,73,089 सर्विलांस टीम द्वारा 1,25,47,145 घरों के 6,39,50,402 लोगों का सर्वेक्षण किया गया आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा अब तक लगभग 3,04,635 लोगों को फोन कर जानकारी प्राप्त की गयीचिकित्सा के दौरान चिकित्सकीय सुविधा के अतिरिक्त बेहतर सेवा पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल-1$ स्तर की लखनऊ एवं गाजियाबाद में नई व्यवस्था लागू की गयी, जिसे शीघ्र ही अन्य जनपदों में भी लागू किया जायेगाजिला प्रशासन द्वारा इन जनपदों में अधिग्रहित होटल में एसिम्टोमेटिक मरीजों को रखकर राजकीय चिकित्सा सुविधा दी जायेगी, जिसके लिए डबल आॅक्युपेन्सी हेतु 2000 रूपये प्रतिदिन देय होगाहोटल के अधिकतम 25 प्रतिशत कक्ष सिंगल आॅक्युपेंसी पर महिलाओं, छोटे बच्चों, 50 वर्ष से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों को दिये जाएंगे, शेष 75 प्रतिशत कक्ष डबल आॅक्युपेंसी पर दिये जाएंगे65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, असाध्य रोग से ग्रस्त रोगियों तथा अभिभावक रहित छोटे बच्चों को यहां भर्ती नहीं किया जायेगाएल-1$ स्तर की इन सुविधाओं पर कोविड केयर सेन्टर के समस्त प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित किया जायेगाकिसी भी मरीज की तबियत बिगड़ने की आशंका होने पर उसे तत्काल एल-2 अथवा एल-3 अस्पताल में स्थानान्तरित कर दिया जायेगाबारिश के मौसम में हमेशा मुंह और नाक को मास्क से ढंककर रखें क्योंकि इस समय संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर उनसे बात करते समय भी संक्रमण हो सकता हैप्रदेश के सभी 75 जनपदों में एन्टीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराया जायेगाप्रदेश में 55 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित-श्री अमित मोहन प्रसाद लखनऊ: 18 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक का उत्तर प्रदेश में सफल उपचार किया गया है। क्रिटिकल अवस्था के रोगियों का भी सफलतापूर्वक इलाज हुआ है। रोग मुक्त हुए ऐसे समस्त लोगों की केस हिस्ट्री के अध्ययन पर बल देते हुए उन्होंने चिकित्सकों से अपेक्षा की है कि वे इस सम्बन्ध में और अधिक शोध करें। इससे उपचार की कारगर विधि को विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सर्वे की कार्यवाही के दौरान घर-घर की जाने वाली मेडिकल स्क्रीनिंग में जो लोग संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध मिलें उनकी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग द्वारा जांच की जाए। संक्रमण की पुष्टि होने पर उपचार हेतु कोविड चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए। श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने समस्त जनपदों में एम्बुलेंस की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की देखरेख में इंटीग्रेटड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित करते हुए इसके माध्यम से एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन, मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्वे कार्य सहित कोविड-19 की रोकथाम सम्बन्धी समस्त गतिविधियों की माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आज व कल पूरे प्रदेश में संचालित दो-दिवसीय विशेष अभियान के दौरान स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाए। कोविड-19 तथा संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने में जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसलिए लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलंे। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जनपद में विशेष अभियान की मुख्यालय से सघन माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अभियान के दौरान सेनिटाइजेशन सहित एन्टी लार्वा रसायनों के छिड़काव तथा फाॅगिंग का कार्य किया जाए। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाए। पेयजल की शुद्धता की जांच की जाए। पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यदि कहीं जल जमाव हो, तो उसे तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, नगर विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इससे कोविड-19 तथा वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी विराम लग सकेगा। उन्होंने कोविड तथा नाॅन कोविड अस्पतालों की नियमित माॅनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अभी तक कोविड-19 के उपचार के लिए कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हुई है, इसलिए इस रोग से बचने के लिए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है। इस सम्बन्ध में लोगों को सतत जागरूक किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा है कि आमजन को यह बताया जाए कि जब बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। यदि बाहर निकलना ही है, तो मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को मेडिकल इन्फेक्शन से सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यवाही को निरन्तर जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रवर्तन कार्य के दौरान पुलिसकर्मी मास्क तथा ग्लव्स अनिवार्य रूप से पहनें तथा सेनिटाइजर का नियमित उपयोग भी करें। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 46,769 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 14 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक कुल 14,26,303 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटंे में 1,986 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 17,264 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 28,664 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3118 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2815 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 303 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 55 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि 1,73,089 सर्विलांस टीम द्वारा 1,25,47,145 घरों के 6,39,50,402 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक लगभग 3,04,635 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में आर्द्रता बढ़ने के कारण हमेशा मुंह और नाक को मास्क से ढंककर रखने की आवश्यकता है क्योंकि इस समय संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर उनसे बात करते समय भी संक्रमण हो सकता है। श्री प्रसाद ने बताया कि नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों में ट्रूनैट मशीनें क्रियाशील हैं जिससे किसी भी अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का उपचार करने से पूर्व उसकी कोरोना जांच कर वास्तविक स्थिति ज्ञात कर उसका उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज ‘जूम प्लेटफार्म’ पर प्रदेश के सभी जनपदों के चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रूनैट मशीन से कोरोना टेस्ट किये जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एन्टीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराई जायेगी। श्री प्रसाद ने बताया कि ऐसे लोगो के लिए जो लोग चिकित्सा के दौरान चिकित्सीय सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाओं को बेहतर पाना चाहते है, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल-1$ स्तर की लखनऊ एवं गाजियाबाद में नई व्यवस्था की गयी है। इन सुविधाओं को शीघ्र ही अन्य जनपदों में भी लागू किया जायेगा। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा होटल का अधिग्रहण कर एसिम्टोमेटिक मरीजों को वहां रखा जायेगा, जहां पर मरीजों को राजकीय चिकित्सा सुविधा दी जायेगी। जिसके लिए डबल आॅक्युपेन्सी हेतु 2000 रूपये प्रतिदिन देय होगा। श्री प्रसाद ने बताया कि होटल के अधिकतम 25 प्रतिशत कक्ष सिंगल आॅक्युपेंसी पर महिलाओं, छोटे बच्चों, 50 वर्ष से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों को दिये जाएंगे। शेष 75 प्रतिशत कक्ष डबल आॅक्युपेंसी पर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, असाध्य रोग से ग्रस्त रोगियों तथा अभिभावक रहित छोटे बच्चों को यहां भर्ती नहीं किया जायेगा। एल-1$ स्तर की इन सुविधाओं पर कोविड केयर सेन्टर के समस्त प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। किसी भी मरीज की तबियत बिगड़ने की आशंका होने पर उसे तत्काल आवश्यकतानुसार एल-2 अथवा एल-3 अस्पताल में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में अवशेष धनराशि होटल प्रशासन द्वारा वापस कर दी जायेगी। सम्पर्क: सूचना अधिकारी: संजय कुमार/ अमित कुमार शुक्ला/इंजेश सिंहशिव पूजन तिवारीध् 04रू35 च्डफोन नम्बर क्पतमबज: 0522 2239023 ई0पी0बी0एक्स0: 0522 2239132 33 34 35 एक्सटेंशन: 223 224 225फैक्स नं0: 0522 2237230 0522 2239586 ई-मेल: पदवितउंजपवदऋनच एवं लंीववण्बवण्पदवेबसाइट : ूूूण्पदवितउंजपवदण्नचण्दपबण्पद
पत्र सूचना शाखासूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कीकोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल/नगर आयुक्त को नियमित बैठक करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले और 8 जवानों की शहादत की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम लगातार प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी और अपर मुख्य सचिव (ग़ृह) अवनीश अवस्थी से संपर्क में हैं. सीएम के निर्देश मिलने के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देने में पुलिस जुट गई है. वहीं, सीएम योगी ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है
प्रधानमंंत्री मोदी शुक्रवार को अचानक चीनी बॉर्डर पर लेह पहुंचे हैं। इससे पहले सूचना थी कि गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख का दौरा करेंगे, लेकिन कल रक्षा मंत्री का दौरा रद्द हो गया और आज अचानक पीएम मोदी लेह पहुंच गए। पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। वे गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और बॉर्डर के ताजा हालात की जानकारी लेंगे। सीडीएस विपिन रावत समेत सेना के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि बॉर्डर पर पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात कर पीएम मोदी चीन को कड़ा संदेश देना चाहते हैं।
लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के सामने प्रदर्शन के लिए उतरे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस और एसपी कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी इसी बीच इतनी बढ़ गई कि पुलिस पर लाठियां चलानी पड़ीं.प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. कई बार पुलिस ने उन्हें विधानसभा तक पहुंचने से पहले बलपूर्वक रोकने की कोशिश की. जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है. लाठीचार्ज की घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है.
सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और एन-95 मास्क प्रदान किए हैं और सुरक्षात्मक सामान का ‘‘बेहतर उपयोग’’ करना उनके ऊपर है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर की गई जनहित याचिका के जवाब में दाखिल एक हलफनामे में यह बात कही है। याचिका में दावा किया गया है कि निजी अस्पतालों में नर्सों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किए जा रहे हैं। एनजीओ ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में नर्सों को इस्तेमाल किए गए पीपीई किट दिए जा रहे हैं।मंत्रालय ने अपने हलफनामे में कहा, ‘‘केंद्र सरकार आवश्यकताओं के अनुसार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि उपलब्ध करा रही है। इन चीजों का बेहतर उपयोग करना राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की जिम्मेदारी है।’’ ‘डिस्ट्रेस मैनेजमेंट कलेक्टिव’ नामक एनजीओ की याचिका पर अपने जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह उन निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं और जब इस तरह के मामलें सामने आते हैं, तो कार्रवाई की जाती है। दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने एक नर्सिंग होम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसके खिलाफ नर्सिंग स्टाफ से शिकायतें मिली थीं कि उन्हें पीपीई किट, मास्क आदि उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है| मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं का बड़ी राहत देते हुए बिजली बिलों को आधा करने का निर्देश दिया है| मुख्यमंत्री ने इसका एलान करते हुए कहा कि घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल बड़े-बड़े आए हैं। जिनका अप्रैल महीने में 100 रु. आया है उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रु. बिल लिया जाए। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा जो हम सरकारी खजाने से बिजली विभाग को देंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे।सीएम ने कहा कि 100-400रुपये बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को केवल आधा बिल देना होगा। इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रुपये का फायदा होगा जिसका वहन सरकार करेगी।बिजली उपभोक्ताओं को मिली यह राहतजो उपभोक्ता संबल योजना में शामिल हैं एवं उनके बिल अधिकतम 100 रुपए तक आए हैं, उन उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई एवं जून माह में रुपए 100 तक बिल आने पर मात्र रुपए 50 का बिल देना होगा|ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल माह अप्रैल में रुपए 100 तक आये थे किन्तु मई, जून और जुलाई माह में रुपए 100 से अधिक परंतु रुपए 400 से कम आए हैं या आएंगे, तो उनसे मई, जून और जुलाई माह के बिल की राशि के स्थान पर सिर्फ रुपए 100 प्रतिमाह लिया जाएगा|ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके बिजली के बिल अप्रैल में रुपए 100 से अधिक परन्तु रुपए 400 या उससे कम आए थे, उनके मई, जून और जुलाई माह में देयक राशि रुपए 400 से ज्यादा आने पर मात्र 50 प्रतिशत भुगतान लिया जाएगा। शेष बिल की राशि की जाँच के उपरांत निर्णय लिया जाएगा|उपभोक्ताओं द्वारा अप्रैल और मई माह के बिलों का भुगतान नियत तिथि तक करने पर उन्हें एक प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि निम्न दाब उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 10 हजार रूपये एवं उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम एक लाख रूपये होगी|गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमनलाथ पहले भी दो बार सीएम शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिखकर कोरोना काल में तीन माह के बिजली बिल माफ करने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने अब सोशल मीडिया के माध्यम से इस मांग को दोहराया था| उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन की अवधि के सभी उपभोक्ताओं के तीन माह के बिजली बिल माफ करे|
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर विवाद जारी है और इसी मुद्दे पर इधर दिल्ली में राजनीति लगातार गर्माती जा रही है. सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर बयान जारी किया, जिसपर राहुल गांधी का भी ट्वीट आया. अब कांग्रेस नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जवाब दिया गया है.बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब दिया. अमित मालवीय ने लिखा कि मनमोहन सिंह की सलाह लें, जिनका अध्यादेश राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था, जबकि वो उस वक्त देश के प्रधानमंत्री थे.अमित मालवीय ने लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी जानते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में ही चीन ने भारत का अधिकतर हिस्सा अपने कब्जे में लिया था.गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने अपने बयान में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा कि ये वक्त देश को एकजुट होने का है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बयान सोच समझकर रखने चाहिए, ताकि उनका इस्तेमाल चीन ना कर सके.पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमारी सरकार के निर्णय और सरकार के कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें. जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दातित्व है. हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व प्रधानमंत्री का है.मनमोहन सिंह के इसी बयान पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था. राहुल गांधी ने लिखा कि देश की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह माननी चाहिए. अब राहुल के इसी ट्वीट पर अमित मालवीय का पलटवार आया है.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा सरकार की उपब्धियां गिनाने के लिए रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण व चीनी सेना से संघर्ष जैसी विषम परिस्थितियों में कांग्रेस केवल घटिया राजनीति और सैन्य बलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। नड्डा ने कोरोना संकट काल में केंद्र और प्रदेश सरकारों के प्रयासों को सराहते हुए सेवा कार्यों में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई। कार्यकर्ताओं को 'जब तक कोरोना, तब तक सेवा ही संगठन' का मंत्र भी दिया। उन्होंने गलवन घाटी में चीनी सेना से झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के गैरजिम्मेदाराना रवैये को देश देख रहा है। अब तो ईश्वर भी कांग्रेस का साथ नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जुबां से अनाप-शनाप बातें निकल रही हैं।
दरअसल जन्म के दौरान जब महिला और पुरुष के क्रोमोजम्स में गड़बड़ी हो जाती है तो फिर ये थर्ड जेंडर के जन्म के रूप में सामने आती है