अचानक पीएम मोदी लेह पहुंच गए। पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। वे गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और बॉर्डर के ताजा हालात की जानकारी लेंगे। सीडीएस विपिन रावत समेत सेना के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि बॉर्डर पर पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात कर पीएम मोदी चीन को कड़ा संदेश देना चाहते हैं।
पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट से नीमू पहुंचे। यह 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थिति एक गांव है, जिसकी सीमा पाकिस्तान के हिस्से से जुड़ती है। इतनी ऊंंचाई पर एक आम आदमी के लिए सांस लेना मुश्किल होता है, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी होती है, लेकिन पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर अपने सैनिकों को बड़ा संदेश दिया है।
PRAVEEN CHOPRA