विवाहित स्त्रियों को अपनी मांग में सिंदूर भरने का विधान है । फैषन के कारण सिंदूर का चलन कम होता जा रहा है,पर वास्तव में लाल सिंदूर का अपना षारीरिक प्रभाव होता है । वह स्त्री की (वासना) कामना पर नियंत्रण रखता है और उसके स्वभाव में उत्तेजना नहीं आने देता है । उसको रक्तचाप की बीमारी से भी बचाता है । इसी प्रकार का कुछ-न-कुछ प्रभाव उसके आभूशण और श्रृगांर के द्वारा भी होता है ।
PRAVEEN CHOPRA