लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के सामने प्रदर्शन के लिए उतरे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस और एसपी कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी इसी बीच इतनी बढ़ गई कि पुलिस पर लाठियां चलानी पड़ीं.
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. कई बार पुलिस ने उन्हें विधानसभा तक पहुंचने से पहले बलपूर्वक रोकने की कोशिश की. जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है. लाठीचार्ज की घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है.
PRAVEEN CHOPRA