भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है| मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं का बड़ी राहत देते हुए बिजली बिलों को आधा करने का निर्देश दिया है| मुख्यमंत्री ने इसका एलान करते हुए कहा कि घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल बड़े-बड़े आए हैं। जिनका अप्रैल महीने में 100 रु. आया है उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रु. बिल लिया जाए। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा जो हम सरकारी खजाने से बिजली विभाग को देंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि 100-400रुपये बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को केवल आधा बिल देना होगा। इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रुपये का फायदा होगा जिसका वहन सरकार करेगी।
बिजली उपभोक्ताओं को मिली यह राहत
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमनलाथ पहले भी दो बार सीएम शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिखकर कोरोना काल में तीन माह के बिजली बिल माफ करने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने अब सोशल मीडिया के माध्यम से इस मांग को दोहराया था| उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन की अवधि के सभी उपभोक्ताओं के तीन माह के बिजली बिल माफ करे|
PRAVEEN CHOPRA