हमारे संस्कारों में गाय का बड़ा महत्व है । उसका मल -गोबर हमारे संस्कारों में घर-आंगन लीपने के काम में बतलाया गया है । विज्ञान मानता है कि ब्रह्माण्ड में अहर्निष उल्कापात हो रहा है ।रेडियोधर्मी धूल प्रतिदिन टनों की मात्रा में गिर रही है और बड़ी हानिकारक है । गोबर के परीक्षण से पता चला है कि उसमें रेडियोधर्मी धूल के अवगुणों को सोखने की अद्भुत क्षमता है । इस कारण गोबर के लिये -पुते घरों में निवास करने वाले प्राणी निरोग रहते है । जले-कटे पर ताजे गोबर का लेप पीड़ानाषक है और अनावष्यक रक्त प्रवाह को रोकता है ।
PRAVEEN CHOPRA