सिंधु षब्द से हिन्दू षब्द की उत्पत्ति हुई थी । सिंधु एक नदी का नाम है जो मानसरोवर से निकलकर कष्मीर से गुजरती हुई अरब सागर में गिरती है । इसी नदी में पांच और नदी झेलम , चिनाव , रावी , व्यास और समलज मिलती है । इन्हीं पंचनदों के कारण पंजाब षब्द विकसित हुआ था । इन पंचनदों ने सभ्यता को उतना प्रभावित नहीं किया जितना अकेले सिंधु ने , इसी सिंधु से सिंधु , सेंधव ,हिंद, हिंदू , इंद , इंदु , इंडु , इण्डिया आदि षब्द बने है और विद्वानों का कहना है कि हिंदू षब्द से ही ‘सिंधु’ षब्द का निर्माण हुआ ।
इस प्रकार सिंधु षब्द के अनेक रूप विद्वानों ने गढ़े , किसी ने सिंधु से हिंदू का उद्धव माना तो किसी ने हिंदू से सिंधु का लेकिन यह दोनों एक ही है ।
PRAVEEN CHOPRA